रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भारत की नई पहचान

ऊखीमठ। नगर पंचायत केदारनाथ के पूर्व चैयरमैन व बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 वर्षो का कार्यकाल भारत के लिए एक ऐतिहासिक परिवर्तन का समय रहा है। उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल आंतरिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि को भी सशक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम, उनकी विचारधारा और नीति को आम जनता तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को “विश्व गुरु” बनाने के लिए भारतीय संस्कृति, योग और आयुर्वेद को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, जबकि “आत्मनिर्भर भारत” जैसे कार्यक्रमों से देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। उनकी नीतियाँ, जैसे “स्वच्छ भारत मिशन”, “प्रधानमंत्री आवास योजना” और “जन धन योजना,” ने समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में सुधार किया।

उनकी विदेश नीति ने भारत को वैश्विक राजनीति में प्रभावशाली बना दिया, और आर्थिक सुधारों ने देश को तेज़ी से विकास की राह पर डाला व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता ने उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार किया।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल भारतीय राजनीति में बदलाव, विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है। उनके नेतृत्व में भारत ने एक नई दिशा पकड़ी है, जिससे देश का भविष्य उज्जवल और सशक्त दिखाई देता है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=tZq6J59Y6MFfoz-5
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: