रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी की ओर से सोमवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत एजेंसी चौक से रामलीला मैदान तक रैली के आयोजन से हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने न्याय और शिक्षा दोनों हमारे अधिकार जैसे नारों के माध्यम से आमजन को जागरुक किया।

रैली के उपरांत एक बच्चा, एक किताब अभियान के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें भी वितरित की गयी।

 सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नाज़िश कलीम ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों, बाल अधिकार, शिक्षा का महत्व तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत संविधान के अनुच्छेद 21(ए) की विस्तृत जानकारी दी।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, सरकारी योजनाओं और निशुल्क कानूनी सहायता की उपलब्धता की जानकारी भी दी। साथ ही बच्चों को डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शपथ ली।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. नेगी, असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक योगंबर सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-took-disaster-meeting/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=E7PKbrJU5WNDWtG7
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: