रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रूद्रप्रयाग: स्कूल जा रही छात्रा पर गुलदार ने किया हमला

रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड में पिछले कई महीनों से गुलदार खुलेआम घूम रहे हैं। कई बार गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में देखे जा चुके हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में भय और रोष दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

विस्तार

17 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे, जब किरोड़ा गांव की छात्रा अंबिका विद्यालय जा रही थी, तभी स्कूल के पास ही गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार अचानक झाड़ियों से निकलकर अंबिका पर झपटा।

अंबिका ने अपने छाते से साहसपूर्वक गुलदार के मुंह पर कई वार किए। हमले से डरकर उसने अपना बैग वहीं छोड़ दिया और जान बचाकर स्कूल की ओर भागी। उसकी हिम्मत के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।

छात्रा जब कांपती और रोती हुई स्कूल पहुंची, तो शिक्षक नरेश भट्ट और पीएस राणा ने तुरंत वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। पूरे स्कूल में डर का माहौल फैल गया। बच्चों के अभिभावक भी बहुत चिंतित हैं।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-native-ronit-karkis-strong-performance-in-tennis/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BK6x4DhS71hIkidU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: