रूद्रप्रयाग में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में एक महिला को गुलदार ने मार डाला। गुलदार को मारने के लिए गांव में दो शूटर तैनात कर दिए गए हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे घर से कुछ ही दूर खेतों में घास गई महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

विस्तार

जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवल की एक महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया। महिला घर से कुछ दूरी पर अपने खेतों में घास काटने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया। जब तक गांव के अन्य लोग वहां पहुंचते, तब तक महिला की जान जा चुकी थी।

दो महीने के अंतराल पर गुलदार ग्राम पंचायत देवल की 3 महिलाओं पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर चुका है।

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी की शाम करीब पांच बजे के आसपास घर से कुछ दूर खेतों में घास लेने गई देवल गांव की सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्र दत्त उनियाल (उम्र 77 वर्ष) पर घात लगाए गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया।

हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया। आस-पास मौजूद महिलाओं ने खौफनाक नजरा देखा तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जब तक अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। तीन दिन के भीतर गुलदार ने दूसरी महिला पर हमला किया है।

ग्रामीणों की मानें तो गांव में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं। बीते तीन महीनों से गांव में गुलदार का आतंक है। गुलदार के चार हमलों में ग्रामीण महिलाएं घायल हुई, लेकिन पांचवें हमले में गुलदार ने महिला को मौत घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग डर के साए में हैं।

https://regionalreporter.in/22-aap-mlas-suspended-for-the-day/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=50uK-Ih5SPb7Gv5E
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: