रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
कुमाऊँ मण्डल के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दुखद खबर सामने आ रही है। खटीमा के सैजना गांव में बिजली गिरने से परिजनों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे सगे भाई-बहन की मौत हो गई।
विस्तार
खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह करीब 10ः00 बजे खेत सुमित राणा और उसकी बहन सुहावनी राणा व उनकी मां संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह रोपाई कर रहे थे।
तभी जोरदार धमाके की आवाज के साथ आसमानी बिजली का कहर बरपा और बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। इस घटना से परिजन व गांव में शोक ही लहर है। हर कोई इस घटना से सहमा हुआ है।
दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा।
Leave a Reply