राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने गोबला तोक का किया दौरा, आश्वासन दिए
सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने क्यूजा घाटी के आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत मचकण्डी के गोबला तोक सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि आपदा के एक वर्ष बाद भी गोबला तोक के प्रभावितों को अहेतुक राशि नहीं मिली है। पीड़िता सुलोचना देवी ने शिकायत की कि वह एक वर्ष से गौशाला में रह रही हैं, लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन देता रहा।

वहीं पुष्कर सिंह नेगी ने भूगर्भीय सर्वेक्षण की मांग रखी और प्रदीप सिंह नेगी ने विस्थापन को लेकर प्रशासन पर ठोस कार्यवाही न करने का आरोप लगाया।
मंत्री भट्ट ने तहसील प्रशासन को शीघ्र अहेतुक राशि वितरण के निर्देश दिए और विद्युत व पेयजल विभागों को प्रभावित क्षेत्र में तत्काल सप्लाई बहाल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि गोबला तोक की हर समस्या का सामूहिक समाधान किया जाएगा और शेष परिवारों के विस्थापन को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता की जाएगी।
इस दौरान जीआईसी भण्ज पीटीए अध्यक्ष दुर्लभ सिंह रावत और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुवर सिंह नेगी ने विद्यालय परिसर में सांसद निधि से बने दो नए कक्षों के साथ-साथ बिजली, पानी, चारदीवारी और खेल मैदान की मांग उठाई।
दौरे के मौके पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल, तथा कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply