रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मुरैना नगर निगम में ‘लाइव भ्रष्टाचार’ का पर्दाफाश

महापौर के सामने बाबू ने फोन पर बताई रिश्वत की रेट लिस्ट

मध्य प्रदेश के मुरैना नगर निगम में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा महापौर के सामने फोन मिलाते ही निगम के बाबू ने खुलेआम काम कराने की मोटी रकम बताई।

पूरा मामला वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, मामला पंकज राठौर नाम के युवक से जुड़ा है। पंकज को अपने प्लॉट पर मालिकाना नाम बदलवाने और निर्माण की अनुमति चाहिए थी।

इसके लिए उसने नगर निगम के एक बाबू से बात की, लेकिन बाबू ने सीधे रिश्वत की मांग कर दी।

रिश्वत मांगने से नाराज़ युवक ने यह शिकायत महापौर शारदा सोलंकी से जनसुनवाई के दौरान की। उन्होंने युवक से पूरा विवरण मांगा और यहीं से पूरा भ्रष्टाचार का लाइव खुलासा शुरू हुआ।

लल्लनटॉप से साभार

महापौर के सामने फोन पर खुल गई पूरी ‘रेट लिस्ट’

युवक ने तुरंत महापौर के सामने ही उस बाबू को फोन मिलाया। फोन उठाते ही बाबू ने बड़ी सफाई से रिश्वत के नाम पर विभिन्न अधिकारियों का ‘कितना-कितना देना होगा’ सब बता दिया।

उसने कहा कि के.के. शर्मा नाम के अधिकारी को 10,000 रुपये देने होंगे, फोटो खींचने वाले को भी कुछ राशि जाएगी और एक अन्य व्यक्ति को अलग से पैसे देने होंगे।

कुल मिलाकर बाबू ने लगभग 17–18 हजार रुपये की मांग की। इसी दौरान युवक ने जब यह पुष्टि की कि, “ये रिश्वत के पैसे हैं न? रसीद के अलग होंगे?”, तो बाबू ने तुरंत और साफ शब्दों में कहा “हां।”

यह सब महापौर के सामने लाइव चलता रहा और मौजूद लोग दंग रह गए।

विभाग की सफाई और जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद निगम अधिकारियों ने सफाई दी कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी और अब विभागीय जांच कराई जाएगी।

महापौर ने भी वीडियो देखने के बाद अधिकारियों को तुरंत जांच शुरू करने निर्देश दिए।

https://regionalreporter.in/new-nda-government-in-bihar/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=IvMV9NZK3wWQpLVR
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: