रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: 39 मंत्रियों ने ली शपथ

मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9 मंत्री पद मिले।

Test ad
TEST ad

विस्तार

महाराष्‍ट्र के नागपुर में रविवार को फडणवीस सरकार (Fadnavis Government) के मंत्रिमंडल विस्‍तार में 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें 33 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और 6 विधायकों ने राज्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्‍तार के मौके पर मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन सप्ताह से अधिक वक्‍त गुजरने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।

राज्यपाल पी सी राधाकृष्णन ने 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होने वाले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर एक समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे, जिन्होंने पांच दिसंबर को मुंबई में शपथ ली थी।

फडणवीस सरकार के कुल 39 मंत्रियों में से भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। भाजपा के 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 3 विधायकों को राज्‍यमंत्री बनाया गया है।

इसके साथ ही शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और दो राज्‍यमंत्री हैं। वहीं एनसीपी के कोटे से 8 कैबिनेट मंत्री और एक राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं। 

https://regionalreporter.in/grand-launch-ceremony-of-38th-national-games-organized/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=ooLKpF10bihZLYL7
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: