उत्तराखंड भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा फैसला सामने आया है। पार्टी ने महेंद्र भट्ट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह साफ हो गया कि भट्ट इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। मंगलवार को प्रांतीय परिषद की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
भाजपा के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी नेता को लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। महेंद्र भट्ट इस उपलब्धि के साथ संगठन के 10वें प्रदेश अध्यक्ष भी बन गए हैं। यह निर्णय संगठन में उनके प्रति बने भरोसे और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
भट्ट को समर्थन देने एकजुट हुए वरिष्ठ नेता
नामांकन दाखिल करने के समय प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी ने यह संकेत दिया कि पार्टी के सभी धड़े भट्ट के नेतृत्व को लेकर एकमत हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट, अजय टम्टा और डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जैसे वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी खजान दास ने बताया कि भट्ट के नामांकन को 10 अलग-अलग प्रस्तावकों का समर्थन मिला।
भाजपा राष्ट्रीय परिषद में उत्तराखंड से कौन-कौन
प्रदेश संगठन के साथ-साथ भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के लिए भी आठ वरिष्ठ नेताओं के नाम तय किए गए हैं। ये नेता राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की नीति और रणनीति में भूमिका निभाएंगे। नाम इस प्रकार हैं:
- डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
- त्रिवेंद्र सिंह रावत
- तीरथ सिंह रावत
- अजय टम्टा
- अजय भट्ट
- डॉ. धन सिंह रावत
- माला राज्यलक्ष्मी शाह
- कल्पना सैनी

Leave a Reply