मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि आद्योगिक विकास मेला

मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि आद्योगिक विकास मेले के तीसरे दिन का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए मनोज रावत ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजाये रखने में मददगार होते हैं।

मन्दाकिनी शरदोत्सव ने रूद्रप्रयाग जनपद में ही अपितु पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता की ऐसी मिशाल दी है जो अन्यत्र देखने में नहीं मिलती है।

उन्होंने अगस्त्यमुनि मुनि महाराज के मैदान में स्टेडियम बनने का स्वागत करते हुए कहा कि अब सरकार को भी मुनि महाराज की भूमि के बदले भूमि देनी होगी। जिसमें विभिन्न सामातिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम निविघ्न सम्पन्न हो सकें और इस घाटी की सांस्कृतिक विरासत जीवन्त हो सके। इसके लिए अगर आन्दोलन भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं रहेंगे।

कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने अगस्त्यमुनि के विकास के लिए बहुत कार्य कराये। यही नहीं अगस्त्यमुनि मैदान के समतलीकरण का कार्य भी उन्हीं के द्वारा कराया गया था। परन्तु दुर्भाग्य से उसके बाद कोई कार्य नहीं हो पाये।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस विनोद राणा ने कहा कि यह मेला पूरी केदारघाटी की संस्कृति का वाहक है। उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया उन्होंने केदारघाटी की इस विरासत को न केवल संजो रहे हैं बल्कि मेले के कार्यक्रमों में स्थानीय युवाओं को अवसर देकर अगली पीढ़ी को भी इसके लिए तैयार कर रहे हैं।

मेले के संयोजक विक्रम नेगी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अगस्त्यमुनि में स्थानीय सामाजिक सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यों के लिए स्थान नहीं रह गया है।

कहा कि इसके लिए सभी को साथ लेकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने की जबकि संचालन पूर्व प्रधान बलबीर लाल ने किया।

इस अवसर पर मेले की संरक्षक शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्र, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजयपाल रावत, ताजबर खत्री, दिगम्बर गुसाईं, पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, निवर्तमान सभासद भूपेन्द्र राणा, देवेश्वरी नेगी, रजनी रावत, विनीता रौथाण, गीता मलासी, राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, एडवोकेट सतीश भट्ट, मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षबर्धन बेंजवाल, महासचिव पृथ्वीपाल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, मोहन रौतेला, राजेन्द्र भण्डारी, राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, कुसुम भट्ट, माधुरी नेगी, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, सर्वेंश्वरी गुसाईं, चन्द्र सिंह नेगी, रणजीत बिष्ट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/khirsus-saloni-selected-in-uttarakhand-under-19-cricket-team/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=UhuFCGQb5HSPOdbf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: