हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दो दोस्तों की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। गुरुवार को मन्नाखेड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश का शव पेड़ से लटका मिला था।
अब शनिवार सुबह उसी गांव के उसके दोस्त 25 वर्षीय शुभम का शव भी लहबोली के जंगल में पेड़ से लटका मिला। शुक्रवार शाम शुभम अपने घर से निकला था और रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने सुबह खोजबीन शुरू की तो एक ग्रामीण को जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों युवकों की गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते थे। ऐसे में तीन दिन के भीतर दोनों की एक जैसी मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि यह सामान्य घटना नहीं हो सकती।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह के अनुसार
प्रथम दृष्टया दोनों मामले आत्महत्या के लग रहे हैं। घटनास्थल पर संघर्ष या बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस दोनों घटनाओं की कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है।
Leave a Reply