मनीषा कुंवर का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया। उनके चयन होने के बाद टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्टेडियम के कोच ने कहा मनीषा ने पूरे जनपद का नाम उत्तराखंड में रोशन किया है।
उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मनीषा कुंवर का चयन होने पर जनपद चंपावत का भी गौरव बढ़ा है। क्रिकेट बोर्ड ने देहरादून में ट्रायल के बाद काशीपुर कैंप में उनका चयन किया है।
मनीषा मूल रूप से चंपावत जिले के सुखीढांग के गठला गंगसीर की रहने वाली है। उनके गांव में ना ही रोड है ओर नहीं बिजली। वर्तमान में वो चकरपुर शिव मंदिर के पास रह रही है। उनके पिता एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड है। पिता ने बताया की मनीषा का टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मनीषा ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट खेलती थी पहले कपड़े की बॉल बनाकर वह गांव में ही बच्चों के साथ खेला करती थी। क्रिकेट कोच दीपक शेट्टी ने बताया कि मनीषा के चयन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनका स्वागत किया गया है। वह शुरू से ही अच्छी बैट्समैन व तेज गेंदबाज रही है। बीएससी करने के बाद उन्होंने योगा में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है।
सीनियर महिला क्रिकेट T-20 में 37 टीमें कर रही प्रतिभाग
17 अक्टूबर से 12 नवंबर तक महिला क्रिकेट का समागम होगा। भारत की इस सीनियर महिला क्रिकेट T-20 ट्रॉफी में देश की कुल 37 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2008-09 से शुरू 01-20 लीग के मुकाबले 6 (कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, सूरत, बड़ौदा व मुंबई) शहरों में खेले जाएंगे।
पिछले साल की विजेता उत्तराखंड से इस बार चंपावत जिले की मनीषा कुंवर भी अपने जौहर दिखाएंगी। उत्तराखंड का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को कर्नाटक से हुआ। मनीषा का पहली बार सीनियर टीम में चयन हुआ है।
चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएस पाटनी और प्रशिक्षक दीपक सेठी ने बताया कि मनीषा कुंवर मध्यम क्रम की स्टायलिश बल्लेबाज है। पिछले महीने देहरादून में हुए WUPL (महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग) में मनीषा ने नैनीताल SG पाइपर्स की ओर से खेलते हुए मसूरी थंडर्स के खिलाफ 31 रन बनाए थे।