रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

‘न्याय प्रेरणा शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित हुए मार्शल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक

जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में 23 सितंबर 2025 को आयोजित एक गरिमामयी समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को ‘न्याय प्रेरणा शिक्षक सम्मान’ से नवाजा गया।

इस अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल के द मार्शल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जालेश सबरवाल को उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन की अध्यक्षता माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल धर्म सिंह ने की।

कार्यक्रम में जिला सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अमित भट्ट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहज़ाद ए वाहिद, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रतीक्षा केसरवानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला, सहित अन्य न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम “गुरु शक्ति : न्याय शक्ति” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों व शिक्षकों में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ बढ़ाना, महिला एवं बाल सुरक्षा कानून, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा तथा नशामुक्ति जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम में 13 स्कूलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधिक सेवाओं के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।

https://regionalreporter.in/in-charge-cms-removed-from-post-in-bageshwar-soldiers-son-death-case/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=oFBIvRUeBkRcNhsz
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: