रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी के पौड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

24 जनवरी को राँसी स्टेडियम में होगा पांडवाज शो

38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी गुरुवार शाम जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंच गए हैं। जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान की अगुवाई में पौड़ी पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह फोनिया सहित अन्य अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने मौली और तेजस्विनी का स्वागत किया।

तेजस्विनी और  मौली ने बुधवार को कोटद्वार से  प्रवेश किया था। बुधवार को ही  तेजस्विनी और  मौली दुगड्डा से होते हुए लैंसडौन व जयहरीखाल पहुंचे।  गुरुवार को  तेजस्विनी और मौली जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, मेटा कुंड, पाटीसैण, परसुण्डाखाल होते हुए पौड़ी स्थित कंडोलिया मैदान पहुंचे।

24 जनवरी की सुबह 09.00 बजे एजेंसी चौक से बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट से होते हुए वापस एजेंसी चौक तक रेली निकलेगी। इसके बाद रांसी स्टेडियम पौड़ी में पाण्डवाज शो होगा।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात मौली व तेजस्विनी श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय स्थित स्थानीय लोग, खेल प्रेमी छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौली व मसाला का स्वागत करेंगे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0hZkIIuvldIyENVm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: