- कामचटका प्रायद्वीप पर सुनामी का कहर, कई देशों में अलर्ट जारी
- जापान में 16 जगहों पर सुनामी
रूस के पूर्वी हिस्से कामचटका प्रायद्वीप में मंगलवार को 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
भूकंप के बाद समुद्र में 3 से 4 मीटर (लगभग 13 फीट) ऊंची लहरों वाली सुनामी उठी, जिसके चलते तटीय क्षेत्रों को खाली करवाया जा रहा है। इस आपदा के असर से प्रशांत महासागर से जुड़े कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कामचटका में 4 मीटर ऊंची लहरें
रूस के इमरजेंसी मामलों के मंत्री लेबेदेव ने बताया कि कामचटका क्षेत्र के तटवर्ती इलाकों में समुद्र की ऊंची लहरें दर्ज की गईं। सभी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन कुछ इमारतों, विशेषकर एक किंडरगार्टन को क्षति पहुंची है।
सुनामी की चेतावनी प्रशांत महासागर के कई तटीय देशों में जारी की गई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर तीन फीट तक ऊंची लहरें उठने का अनुमान है, जबकि इक्वाडोर में तीन मीटर तक ऊंची लहरों की आशंका है। जापान में 16 स्थानों पर सुनामी दर्ज की गई है, जिनमें इशिनोमाकी पोर्ट पर 50 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं।
एशिया-प्रशांत देशों में सतर्कता
फिलीपींस, पलाऊ, मार्शल द्वीप, कोसरे, चूक, साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया और ताइवान में एक मीटर से छोटी लहरों की संभावना जताई गई है।
सभी तटीय इलाकों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने आपातकालीन समिति गठित कर स्थिति पर निगरानी शुरू कर दी है।
रूस में भूकंप के बाद भी आ रहे झटके
8.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद, रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 147 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 6.9 तीव्रता का एक और झटका आया। यह झटका समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
हालांकि, रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने प्रारंभिक रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply