रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर वृहद पौधारोपण शुरू

130 ईको टीए (कुमाऊँ) की पहल

अंतरराष्ट्रीय महत्व की कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में हो रहे भूस्खलन को लेकर सेना की पर्यावरण वाहिनी ने अभिनव पहल शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि, धारचूला भारत–नेपाल सीमा पर स्थित एक महत्त्वपूर्ण नगर है, एनएच-9 द्वारा पिथौरागढ़–धारचूला–तवाघाट–लिपुलेख से जुड़ा हुआ है।

यह मार्ग सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से सेना के जवानों एवं आम नागरिकों की अग्रिम सीमा क्षेत्रों तक निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होती है। किंतु लगातार वर्षा एवं बार-बार होने वाले भूस्खलन के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहती है।

टडकोट–घाटिया कोला–लूरकोट के आगे का क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित है, जहाँ भूस्खलन एवं सड़क अवरोध बार-बार होते हैं।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नागरिकों ने 130 ईको टीए (कुमाऊँ) से एनएच-9 पर धारचूला क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया।

जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 130 ईको टीए (कुमाऊँ) के सैनिकों को 28 अगस्त 2025 को पिथौरागढ़ से धारचूला भेजा गया। 28 अगस्त 2025 को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण शुरू किया गया।

दो दिवसीय इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मिट्टी का कटाव रोकना, भूस्खलन की संभावना को कम करना एवं सीमा क्षेत्रों की सड़क संचार व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखना है।

https://regionalreporter.in/a-vehicle-full-of-school-children-overturned-in-jaipur-bisa/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=oR8roGbIXDaKBovB
जगदीश कलौनी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: