रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर नगर निगम की बैठक

आगामी बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला-2025 के सफल संचालन के लिए सोमवार, 25 अगस्त को नगर निगम सभागार में महापौर आरती भण्डारी की अध्यक्षता बैठक में सम्पन्न हुई। नगर प्रमुख ने कहा कि मेले के दौरान एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

पाषर्दों ने दिए अपने सुझाव

पार्षद देवेंद्र मणि ने सुझाव दिया कि मेले का आयोजन पारंपरिक और भव्य स्वरूप में किया जाए तथा कार्यक्रम केवल एक स्थान तक सीमित न रहकर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी आयोजित हों।

वहीं पार्षद संदीप रावत ने कहा कि मेले की समितियों में पार्षदगणों को जिम्मेदारी दी जाए, ताकि संचालन अधिक प्रभावी हो।

बैठक में यह भी तय हुआ कि मेला स्थल तक निगम कर्मचारियों और पार्षदों के लिए वाहन व्यवस्था की जाएगी। साथ ही चौरास टिहरी, कोट ब्लॉक और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक और खेल-कूद कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। मेले के आयोजनों का लाइव प्रसारण कराने पर भी चर्चा हुई।

आम जनता से मांगे सुझाव

नगर प्रमुख ने आम नागरिकों से भी मेले के लिए सुझाव आमंत्रित किए। इसके लिए नगर निगम में सुझाव पेटिका लगाई जाएगी, जिसे सात दिनों तक रखा जाएगा और आगामी 1 सितंबर को खोला जाएगा।

बैठक के अंत में नगर प्रमुख आरती भण्डारी ने सभी पार्षदों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का समापन किया।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह चंगारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार, अवर अभियंता पवन कुमार कोठियाल समेत सभी पार्षदगण व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/supreme-court-will-get-two-new-judges/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=9zcQ3ChMQ8gkusQq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: