रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नगर क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए डीएम प्रतीक जैन से की मुलाकात

ऊखीमठ: नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण के नेतृत्व में सभासदों के शिष्टमंडल ने नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका अभिनन्दन किया तथा नगर क्षेत्रान्तर्गत फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर उनके निराकरण की मांग की।

Test ad
TEST ad

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर क्षेत्रान्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण की पहल की जायेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण के नेतृत्व में सभासदों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन को अवगत कराते हुए कहा कि केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लम्बे समय से विधुत कटौती की समस्या बनी हुई है तथा अघोषित विधुत कटौती से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे ब्रह्म वेला व संध्या वेला पर होने वाला वेदपाठ, नौनिहालों का पठन-पाठन, विधुत व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है तथा सीमान्त गांवों से ग्रामीण अपने निजी कार्यो के लिए तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पहुंचते है मगर दिन भर बिजली गुल रहने से ग्रामीणो को बैरंग लौटना पड़ता है।

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि नगर क्षेत्र मे लम्बे समय से बन्दरो का आतंक बना हुआ है तथा इन दिनो ओकारेश्वर वार्ड के मंगोली गांव में शाम ढलते ही गुलदार का बेखौफ घूमने से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि पूर्व मे स्वीकृत ऊखीमठ – मंगोली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में लम्बे समय से उचित संसाधनों का अभाव बना हुआ है।

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मंगोली गांव के ऊपरी पहाड़ी पर तडी चातक यंत्र लगाने की मांग की। शिष्टमंडल मे सभासद बलवीर पंवार, प्रदीप धर्म्वाण, सरला रावत, पूजा देवी मौजूद थे ।

https://regionalreporter.in/cloudburst-in-uttarkashi-causes-devastation-in-dharali/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZjPEmQnRBAYDvF7t
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: