सीमान्त विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के साथ संसाधन उपलब्ध करवाना
‘माइंड मिंटस फाउण्डेशन’ उत्तराखंड, दिल्ली के सहयोग से केदार घाटी के प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय जूनियर हाईस्कूल तोषी में अध्यनरत नौनिहालों को पठन-पाठन, खेल सामाग्री व ड्रेस वितरित की गई।
फाउण्डेशन के प्रयास की ग्रामीणों, अभिभावकों व नौनिहालों ने आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की।
शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण से लगभग सात किमी. दूरी पैदल तय करने के बाद तोषी गांव पहुंची फाउण्डेशन की चेयरपर्सन शिवानी कपूर का अभिवावकों व नौनिहालों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बता दें कि, ‘माइंड मिंटस फाउण्डेशन’ की चेयरपर्सन शिवानी कपूर व कपिल मुतगल लम्बे समय से उत्तराखंड के सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों को पठन-पाठन, खेल सामाग्री पहुंचाने के साथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

आने वाले समय में फाउण्डेशन द्वारा अन्य विद्यालयों में भी पठन-पाठन, खेल सामाग्री व ड्रेस वितरित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
गुरूवार, 10 अप्रैल को ‘माइंड मिंटस फाउण्डेशन’ द्वारा प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल तोषी में अध्ययनरत नौनिहालों को लेखन किट, नोटबुक, बैग, पानी बोटल, बैटमिंटन, स्वेटर, जुराब, दस्ताने सहित अनेक सामाग्री वितरित की गयी।
फाउण्डेशन की चेयरपर्सन शिवानी कपूर अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘माइंड मिंटस फाउण्डेशन’ का उद्देश्य सीमान्त विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के साथ संसाधन उपलब्ध करना है तथा सीमान्त गांवो के लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करना है इसके साथ ही पर्यावरण संतुलन बनना भविष्य के लिए अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि तोषी गांव को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है, इसलिए भविष्य में तोषी गांव के चारो तरफ तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये है।
भरत पुष्वाण ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा अभी तक किमाणा ऊखीमठ के अलावा उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्रों के दर्जनो विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की पठन-पाठन, खेल सामाग्री वितरित की गयी है।
तोषी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गीताराम सेमवाल ने फाउण्डेशन के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक योगेन्द्र राणा, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक सतेन्द्र पंवार, सुनील शर्मा मौजूद रहे।
Leave a Reply