रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

प्रधानमंत्री मोदी ने ठुकराए ट्रंप के फोन कॉल, ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान से नाराजगी

जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइन जिटुंग (FAZ) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए चार बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने कॉल रिसीव करने से इनकार कर दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप की आक्रामक ट्रेड पॉलिसी और भारत को “डेड इकोनॉमी” कहने वाले बयान से मोदी नाराज हैं. यही वजह है कि भारत ने संवाद से दूरी बना ली है.

भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास

FAZ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया तनाव तब गहरा गया जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर जुर्माना लगाया. इसके बाद, 31 जुलाई को ट्रंप ने बयान दिया –
“भारत और रूस अपनी डेड इकोनॉमी को नीचे ले जा सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है.”

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की दिशा में बढ़ रहा है.

SCO शिखर सम्मेलन से पहले संकेत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पीएम मोदी सतर्कता बरत रहे हैं और अमेरिका के दबाव में नहीं आना चाहते. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की नीतियां भारत को चीन की तरफ धकेल रही हैं. पीएम मोदी इस हफ्ते होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिससे भारत-चीन समीकरण को लेकर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं.

भारी टैरिफ से संकट

इस बीच, अमेरिका ने भारत पर 50% तक का टैरिफ लागू कर दिया है. इससे भारत के 20% एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है, खासकर कपड़े, ज्वेलरी और ऑटो पार्ट्स सेक्टर पर. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5% से घटकर 5.5% तक आ सकती है.

https://regionalreporter.in/navodaya-kavya-utsav-organized-in-the-memory-of-ambika-joshi/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=7s3OBfN-9WJPZLZu
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: