क्राइम कंट्रोल पर जीरो टॉलरेंस का संदेश
जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा की अध्यक्षता में 12 दिसंबर 2025 को
पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
गोष्टि में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलों, बीट पुलिसिंग, गश्त, पिकेट
और साइबर अपराधों का गहन विश्लेषण किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कई निर्देश दिए
और पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया।
क्राइम कंट्रोल और सुरक्षा के लिए मुख्य निर्देश
- जवानों की सुरक्षा और सुविधा: रात्रि गश्त करने वाले पुलिस, पीएसी और होमगार्ड जवानों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए चाय और अलाव की व्यवस्था।
- बीट पुलिसिंग और जनसंपर्क: हर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और जनता की सुनवाई को बेहतर बनाने पर जोर।
- गैंगस्टर और नशा तस्करों पर शिकंजा: संदिग्धों की संपत्तियों का खंगाला जा रहा है, जब्ती कार्रवाई के लिए।
- साइबर सुरक्षा: साइबर शिकायतों पर एफआईआर दर्ज करने और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश।
- सघन वाहन चेकिंग और सड़क सुरक्षा: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित वाहन जांच।
- साप्ताहिक “ऑपरेशन भल छौ”: बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात और वार्ता।
- मानसिक व शारीरिक फिटनेस: खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से जवानों की फिटनेस बनाए रखने के निर्देश।
Police Officer of the Month
थाना देघाट के अजेन्द्र प्रसाद और देघाट क्षेत्र के नीरज बिष्ट को संयुक्त रूप से
Police Officer of the Month चुना गया।
इनके नेतृत्व में 25.300 किग्रा और 86.032 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, पिछले माह प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य और सराहनीय कार्य करने वाले कुल 25
अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानीय अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची (मुख्य):
- निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा
- अपर उ0नि0 लोमेश कुमार, थाना सल्ट
- हेड कानि0 117 ना0पु राजकुमार, थाना सल्ट
- अपर उ0नि0 गंगा राम गोला, थाना देघाट
- हेड कानि0 90 ना0पु0 मनोज पांडे, थाना देघाट
- अपर उ0नि0 मुदित वर्मा, साइबर सैल अल्मोड़ा
- फायरमैन मो0 अशरफ, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
- होमगार्ड नरेन्द्र सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
(पूरा विवरण प्रशासनिक रिकॉर्ड में उपलब्ध)
एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस जारी रहेगा। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी एवं जवान को कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सक्रिय रहना होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह, सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद, CFO श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, और अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
















Leave a Reply