गणेश भट्ट
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला इस साल 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला हर साल बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें कमलेश्वर मंदिर में निःसंतान दंपति खड़े दीये का अनुष्ठान करते हैं।
इस बार मेला 7 दिनों तक चलेगा। साथ ही इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी मेले में धारी देवी की डोली भी शामिल होगी, जिससे मेले की भव्यता और बढ़ जाएगी। इसके अलावा श्रीनगर क्षेत्र के 25 हजार छात्र मेले में हिस्सा लेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर के बैकुंठ चतुर्दशी मेल को ऐतिहासिक बनाने हेतु रविवार देर सांय नगर निगम श्रीनगर के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मेले को भव्य बनाने हेतु 30 कमेटिया बनाई जाए जिनके चेयरमैन सरकारी कर्मचारी हों और बाकी सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य लोगों को रखा जाय जिससे मिले को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप दिया जा सके।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले में स्थानीय कलाकारों को अधिक मौका दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में धारी देवी और कमलेश्वर मंदिर को आपस में जोड़ने हेतु भी कोई ठोस योजना बनाई जाय।
उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित क्षेत्र के विधायकों जैसे धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली, कानपुर के विधायक, पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी और विधायक विनोद कंडारी को भी मेले के समापन अवसर पर बुलाया जाएगा, साथ ही शुरू में मेले के उद्घाटन अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और बीच में शहरी विकास मंत्री आदि को भी बुलाया जाएगा।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने हेतु प्रत्येक कमेटी के अध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारी अभी से निभानी शुरू कर देनी चाहिए।
इस अवसर पर श्रीनगर क्षेत्र की उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, एसएसपी पौड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी संपत रावत ,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएम रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान , वासुदेव कंडारी, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट ,सुधीर जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply