प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंती तक प्रदेशभर में चलाए गए “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पखवाड़े का समापन गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में हुआ।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन 16 दिनों के दौरान 13 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार शिविरों की सराहना आम जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों के विधायकों ने भी की है। डॉ. रावत ने घोषणा की कि आगामी राज्य स्थापना दिवस पर भी घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण और शिविर आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही बेस अस्पताल में तीन नए ऑपरेशन थिएटर शुरू किए जाएंगे और 250 नए डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी चल रही है।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने जानकारी दी कि कॉलेज के डॉक्टरों ने विभिन्न जिलों में शिविर लगाकर 3589 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया। उन्होंने आगे भी नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।
पौड़ी जिले में लक्ष्य पूरा
सीएमओ पौड़ी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि जिले में 65 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 2795 स्वास्थ्य कैंपों में हाइपरटेंशन, ब्लड शुगर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की गई। इसके साथ ही 6976 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया और 495 निक्षय मित्र बनाए गए।
रक्तदाताओं का सम्मान
कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, नगर अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, सीएमएस डॉ. विमल गुंसाई समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply