दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 05 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान लगभग 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

विस्तार

विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,56,14,000 थी। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,76,173 और महिला मतदाताओं की संख्या 72,36,560 थी जबकि र्थड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,267 थी।

दिल्ली में कुल 13,766 बूथ बनाए गए थे। हर एक विधानसभा में एक-एक मॉडल मतदान केंद्र, एक-एक पिंक एवं एक-एक दिव्यांग बूथ बनाया गया था। मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी और उनके सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे।

सबसे अधिक 66.25 % मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में

दिल्ली में सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर पूर्वी दिल्ली और सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में हुआ। शाहदरा जिले में मतदान का प्रतिशत 63.94 प्रतिशत रहा। उत्तरी दिल्ली में 59.55 प्रतिशत और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव मैदान कुल 699 उम्मीदवार थे

विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं।

चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल पाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।

7 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने लगभग 236 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। मतगणना शनिवार को होगी।

https://regionalreporter.in/the-date-for-the-oath-taking-ceremony-of-the-civic-body-in-the-state-has-been-announced/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=3peBeq0dFOu4cW0o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: