पॉक्सो एक्ट में नामजद मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को यूपी से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने फरार चल रहे चर्चित आरोपी मुकेश बोरा को उत्तरप्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है यहां से मुकेश बोरा दिल्ली भागने की फिराक में था।

आरोपी मुकेश बोरा को पकड़ने के लिए पुलिस यूपी, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में डेरा डाले हुए थी। पुलिस को शक है कि दुग्ध संघ में दूध देने वाले बाहरी ठेकेदार मुकेश बोरा की मदद की है। कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था। इस कारण पुलिस राज्यों में पहुंची थी। वहीं खबर है कि मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परमानेंट नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म

लालकुआं निवासी पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म का सिलसिला वर्ष 2021 में तब शुरू हुआ था, जब वह मुकेश बोरा के पास नौकरी मांगने गई थी। महिला की नौकरी दिहाड़ी पर लगी और मुकेश बोरा नौकरी परमानेंट करने के नाम पर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की थी और पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुकेश बोरा का मोबाइल उसी के खिलाफ सुबूतों से भरा पड़ा है। बावजूद इसके पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त करने की जहमत नहीं उठाई।

जब पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई तो जांच अ​धिकारी महिला के बताए हुए स्थान पर गई और उनके साथ उनकी 12 वर्षीय बेटी के बयान भी दर्ज किए। बेटी के बयानों के आधार पर मुकेश बोरा के मुकदमें में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई। नाबालिग को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। जहां उसके 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे। जब महिला के 164 के बयान हुए थे तो उसने अपनी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।

https://regionalreporter.in/search-continues-for-missing-person-swept-away-in-river/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=WyQr0-H5_gGPN1Yl
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: