29 दिसंबर तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल बुधवार से शहर में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह कार्निवाल 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सोमवार को कचहरी परिसर में एसडीएम राहुल आनंद, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र रावत ने कार्निवाल का ब्रोशर जारी किया। उन्होंने बताया कि कार्निवाल के पहले दिन सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान आईटीबीपी बैंड की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहेगी।
शाम के समय गढ़वाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि टाउनहॉल में मांगलगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा इंद्रमणि बडोनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दर्शकों को दिखाई जाएगी। सांस्कृतिक संध्या में राजेंद्र सिंह रावत और बलदेव राणा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्निवाल के दूसरे दिन नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि विंटर लाइन कार्निवाल से मसूरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ होगा।
विंटर लाइन कार्निवाल के आयोजन से मसूरी के पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

















Leave a Reply