हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार, 16 अक्तूबर से चंडीगढ़ में प्रक्रिया शुरू हुई। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सिंह सैनी कल हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उनके साथ कई नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।
17 अक्तूबर यानी गुरुवार को वह पंचकूला के सेक्टर 5 में शालीमार मॉल के पास मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। विधायक दल की मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मीटिंग के दौरान सभी ने सर्वसहमति से नायब सैनी के नाम को हरी झंडी दी। उन्होंने बताया कि कृष्ण बेदी और अनिल विज उनके नाम के प्रस्तावक बने हैं और वह उन्हें बधाई देती हैं।
अमित शाह ने नायब सैनी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी की सरकार होगी। हरियाणा के हर व्यक्ति का विकास होगा। इस बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति बनी है। नायब सैनी कल सीएम पद की शपथ लेंगे।
शाह और यादव को बनाया गया पर्यवेक्षक
बता दें कि बीजेपी हाईकमान ने गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाया था। दोनों पर्यवेक्षक बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद ही शाह और यादव हरियाणा से विदा होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पंचकूला में ही नायब सैनी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था।