रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अपहरण कांड

भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 11 नामजद

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए अपहरण कांड में अब बड़ा एक्शन सामने आया है। पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित 11 लोगों और 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पुष्पा नेगी, सदस्य जीशान्त कुमार और दो अन्य सदस्यों के परिजनों की तहरीर पर की गई है।

चुनाव के दिन हाई वोल्टेज ड्रामा

बीते गुरुवार को मतदान के दिन पांच सदस्यों — डिकर सिंह मेवाड़ी, प्रमोद सिंह, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट और विपिन सिंह — को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था। यह घटना मतदान स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी और अपहरण का आरोप लगाया।

हंगामे के चलते कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार किया और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और अब नामजद आरोपियों पर भी कार्रवाई की है।

दर्ज मुकदमा और धाराएँ

तल्लीताल पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रत्याशी के पति आनंद दर्मवाल, शंकर कोरंगा, चतुर बोरा, प्रमोद बोरा, प्रखर साह, बीबी भाकुनी, विशाल नेगी, पंकज नेगी, शुभम दर्मवाल और कोमल दर्मवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन पर बीएनएस की धारा 191(2), 140(3), 115(2), 352, 351(3), 74 और 62 के तहत केस दर्ज हुआ है।

आगे की जांच

एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि चुनाव में बाधा डालने के लिए अपहरण की साजिश किस स्तर तक रची गई थी।

https://regionalreporter.in/bengaluru-fire-four-storey-building-3-dead-rescue-operation-continues/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: