- मियांवाला अब रामजीवाला, औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर….
उत्तराखंड के चार जिलों में कुल 11 जगहें हैं जिनका नाम बदला गया है। इनमें हरिद्वार के पांच, देहरादून के तीन, नैनीताल के औरंगजेब विवाद के बीच धामी सरकार ने बदले 15 जगहों के नामदो और उधम सिंह नगर का एक स्थान शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 31 मार्च को इसकी घोषणा की। बता दें कि सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब देश में मुग़ल सल्तनत से जुड़े राजाओं और उनके नाम वाले सड़कों/स्थानों को लेकर विवाद चरम पर है।

इन जगहों का नाम बदला
सीएम द्वारा शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक, देहरादून जिले में मियांवाला को अब रामजीवाला, पीरवाला को अब केसरी नगर, चांदपुर खुर्द को अब पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर को अब दक्ष नगर के नाम से बुलाया जाएगा।
हरिद्वार के औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम बदलकर मोहनपुर जाट, गजीवाली का नाम बदलकर आर्य नगर, चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर, खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर और अकबरपुर फजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर, खानपुर कुरसाली का नाम बदलकर आंबेडकर नगर कर दिया गया है।
नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पनचक्की-आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोलवलकर मार्ग हो गया है।
उधम सिंह नगर जिले की सुल्तानपुर पट्टी का नया नाम कौशल्यापुरी है।