भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम देवभूमि उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में तीन दिवसीय निजी दौरे पर रहे।
उन्होंने अपने निजी कार्यक्रम के दौरान उखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा श्री केदारनाथ एवं भगवान श्री मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर पर पूजा अर्चना कर श्री केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग के निजी निवास पहुंचकर सपरिवार आशीर्वाद लिया।
तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तीर्थ में सपरिवार दिव्य दर्शन और पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

तीन दिवसीय निजी कार्यक्रम के आखिरी दिन उन्होंने सपरिवार सुप्रसिद्ध कालीमठ मंदिर में सिद्धपीठ महाकाली माता की आराधना कर समस्त मानव जाति के सुख समृद्धि की कामना करते हुए मां महाकाली का सपरिवार आशीर्वाद लिया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, ऊखीमठ मंडल अध्यक्ष दलबीर सिंह नेगी, केदारनाथ मंडल अध्यक्ष सुभाष रावत, अध्यक्ष नगर पंचायत गुप्तकाशी विश्वेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।