रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
24 जून से 30 जून तक गुवाहाटी, असम में आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो कलस्टर 2024 की प्रतियोगिता में चमोली पुलिस में तैनात असिस्टेंट उपनिरीक्षक शालू ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया है।
चमोली पुलिस में तैनात असिस्टेंट उपनिरीक्षक शालू की सफलता पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया है।
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=-sQvldQiKakOPxp2

















आज से ऋषिकेश गंगा रिवर राफ्टिंग का संचालन रहेगा बंद - रीजनल रिपोर्टर
[…] […]