रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अब पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए सस्ती होगी NDA–CDS कोचिंग

सैनिक कल्याण मंत्री का बड़ा ऐलान

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिक परिवारों को बड़ी सौगात दी है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने घोषणा की है कि एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को कोचिंग शुल्क पर भारी छूट मिलेगी।

इस योजना का संचालन उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से किया जाएगा।

फीस का बोझ होगा कम

नई व्यवस्था के अनुसार—

  • कुल 50% फीस उपनल वहन करेगा
  • कोचिंग संस्थान 25% शुल्क माफ करेंगे।
  • छात्रों को केवल 25% फीस ही देनी होगी।

बच्चों के सपनों को मिलेगा सहारा

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कई युवा सेना में अफसर बनना चाहते हैं, लेकिन महंगी कोचिंग फीस उनके रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट है।

उन्होंने कहा, “सरकार का प्रयास है कि आर्थिक कारणों से अब किसी भी बच्चे का सपना अधूरा न रह जाए।”

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के कई कोचिंग संस्थान इस पहल से जुड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं। जल्द ही औपचारिक प्रस्ताव लाकर योजना को लागू किया जाएगा।

बैठक में मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण करने और सुझाव देने का भी आग्रह किया।

बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री और उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल रहे।

https://regionalreporter.in/election-commission-alleges-vote-theft-in-uttarakhand/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=b8JVsy3ow5_G5Fm6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: