11 से 13 अप्रैल तक होगा आयोजन
भारत की राजधानी नई दिल्ली एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की बड़ी खेल प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए तैयार है। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथी खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा, जिसमें देशभर के 40 वर्ष और उससे अधिक आयु के अनुभवी एथलीट हिस्सा लेंगे।
आयोजन स्थल
- कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, अक्षरधाम
- ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट
- इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम
- त्यागराज स्टेडियम
इन स्थानों पर सभी खेलों की प्रतियोगिताएं एवं उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित होंगे।
प्रतियोगिताओं में शामिल खेल
- एथलेटिक्स (रनिंग, लॉन्ग जंप, शॉट पुट आदि)
- बैडमिंटन
- टेबल टेनिस
- हॉकी
- कबड्डी
- शूटिंग
- स्विमिंग
- बास्केटबॉल
- फुटबॉल
- वॉलीबॉल
- टेनिस
- जूडो और कुश्ती
हर खेल को आयु वर्ग (40+, 50+, 60+, 70+) के अनुसार विभाजित किया गया है, जिससे निष्पक्ष और रोमांचक मुकाबले सुनिश्चित हों।
राज्यों की भागीदारी
देशभर के लगभग 25 राज्यों से 3000+ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और तमिलनाडु जैसी राज्य टीमों ने बड़े स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित की है।
उत्तराखंड से 200 खिलाड़ियों की टीम रवाना हो रही है, जिनका चयन देहरादून में आयोजित ट्रायल के माध्यम से हुआ।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
इस चैंपियनशिप का उद्देश्य 40+ आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक मंच देना, खेलों को जीवनशैली में शामिल करना और फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्साहन देना है। यह इवेंट यह भी दर्शाता है कि उम्र कभी भी खेलने और खुद को चुनौती देने के बीच दीवार नहीं बन सकती।
Leave a Reply