31 जुलाई को घोषित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणामों में गैरसैण ब्लॉक के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार, 29 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
उपजिलाधिकारी अंकित राज ने ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी को जबकि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी ने गैरसैण ब्लॉक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर राम चन्द्र गौड़, ब्लाक प्रभारी जिला पं. कृष्ण मणी थपलियाल, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा महावीर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गैरसैण कांग्रेस पार्टी दान सिंह, जिला पंचायत सदस्यों में अनिता रावत (बछुवाबाण), जगदीश सिंह घड़ियाली (आंद्रपा), सुरेश कुमार बिष्ट (कोठा), रामेश्वरी देवी (मालसी), एसडीएम अंकित राज, बीडीओ पवन कंडारी, एबीडीओ हिम्मत गिरी गोस्वामी, ब्लाक प्रमुख दुर्गा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख लीला धर जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply