औली में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

पति और ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

थराली के सिलोड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय खिला देवी की शादी करीब छह माह पहले दशोली ब्लॉक के पलेठी गांव के धीरज नेगी से हुई थी। धीरज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात है और औली में कार्यरत है। शादी के बाद खिला अपने पति के साथ औली में ही रह रही थी।

बुधवार को कमरे में फंदे से लटकी मिली खिला देवी

बुधवार दोपहर खिला देवी का शव औली स्थित घर में कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका की मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं।

मृतका के पिता वीर सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

ज्योतिर्मठ थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति धीरज नेगी, ससुर गुमान नेगी और सास पुष्पा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 498ए (दहेज उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह का खुलासा होगा। वहीं, आरोपी परिवार से पूछताछ जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

मृतका के परिजनों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। वहीं, क्षेत्र में भी घटना को लेकर शोक और रोष का माहौल है। ग्रामीणों ने भी न्याय की मांग उठाई है।

https://regionalreporter.in/ed-takes-major-action-against-harak-singh-rawat-in-uttarakhand/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=_-IkJP0ztokH7B4c
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: