Pauri Garhwal: पंचायत चुनाव को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग पौड़ी ने कवायद शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान ने अधिसूचना जारी कर मतदाता सूची तैयार करने, उसके अनंतिम प्रकाशन, आपत्ति दर्ज किए जाने और अंतिम प्रकाशन की तिथि नियत कर दी है।

उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व नोडल अधिकारी तैनात कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार, 8 अक्टूबर को मुख्यालय पौड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत का कार्यकाल आगामी नवंबर माह में पूरा हो रहा है। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्य शुरू कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि, मतदाता सूची तैयार किए जाने को लेकर तिथियों का निर्धारण करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताया कि 20 अक्तूबर से 16 नवंबर तक जिले में घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्य किया जाएगा। बीएलओ स्तर पर तैयार मतदाता सूची पंचायस्थानी कार्यालय पौड़ी में 21-22 नवंबर को जमा होगी।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 दिसंबर 2024 को होगा। 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। जिनका निस्तारण 2 से 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

डाॅ. आशीष चौहान ने बताया कि एडीएम पौड़ी ईला गिरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र सेठ, एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, एसडीएम यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, एसडीएम लैंसडौन शालिनी मौर्य, एसडीएम धुमाकोट रेखा आर्य व एसडीएम चौबट्टाखाल अनिल चन्याल को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, श्रीनगर धीरज राणा, कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, एनटी रिखणीखाल मोहित सिंह, एनटी चौबट्टाखाल करिश्मा जोशी, एटी धुमाकोट श्रीधर प्रसाद को अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

https://regionalreporter.in/terrorists-kidnapped-2-soldiers/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=sJOZBdNjWGL5K1OX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: