नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का सिलेबस जारी कर दिया है, साथ ही आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की है जहां उम्मीदवार डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोटिस में कहा गया है, ‘यह सार्वजनिक सूचना यह स्पष्ट करने के लिए जारी की गई है कि NTA, NMC की ओर से अधिसूचित सिलेबस के आधार पर ही NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन होगा।
यह सार्वजनिक सूचना यह स्पष्ट करने के लिए जारी की गई है कि एनटीए, एनएमसी की ओर से अंतिम रूप दिए गए और अधिसूचित पाठ्यक्रम के आधार पर नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजन करेगा।’
NEET UG 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ है। इस पर नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट एक्टिविटी, इंफॉर्मेशन बुलेटिन और अन्य सभी जानकारी दी जाएगी।
हालांकि, इसमें अभी सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश, एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम सेंटर, एडमिट कार्ड, क्वेश्चन पेपर, रिकार्डेड रिस्पांस शीट, आंसर की और रिजल्ट भी इसी पर जारी किया जाएगा।
वेबसाइट जारी होने के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी।
इसके साथ ही परीक्षा तिथि और पूरे शेड्यूल की जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साझा करेगी। इसमें परीक्षा तिथि, परिणाम, रजिस्ट्रेशन शुरू व बंद होने की जानकारी शामिल है।
NEET UG 2025 का सिलेबस
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने आधिकारिक तौर पर NEET UG 2025 के लिए सिलेबस की घोषणा की है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट शामिल हैं।
सिलेबस आने वाले एकेडमिक सेशन के साथ अलाइन, मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए एक स्ट्रक्चर्ड फाउंडेशन आधार प्रदान करता है।
NMC के तहत एक निकाय, अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने स्टेकहोल्डर्स से स्टडी रिसोर्सेज बनाने के लिए अपडेटेड सिलेबस का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
फिजिक्स सेक्शन में किनेमैटिक्स, लॉ ऑफ मोशन और रोटेशनल मोशन जैसे टॉपिक शामिल हैं, जबकि केमसिट्री में अटोमिक स्ट्रक्चर, केमिकल बाउंडिंग और ऑर्गेनिक कंपाउंड प्यूरिफिकेशन शामिल हैं। बायोलॉजी में बायोडायवर्सिटी, सेलुलर स्ट्रक्चर और प्लांट एंड एनिमल सिस्टम में शामिल है।
NMC ने सिलेबस को संदर्भ के लिए अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया है, छात्रों और टीचर्स को प्रभावी तैयारी के लिए इससे कंस्ल्ट करने की सलाह दी है।

















अधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें: सचिव - रीजनल रिपोर्टर
[…] एनटीए ने जारी कर दिया नीट यूजी 2025 का सिल… https://regionalreporter.in/nta-has-released-the-syllabus-of-neet-ug-2025/ https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=9CsH3_7vuKeGtuw3 Share this… […]