मंगलवार, 17 दिसम्बर को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवकों द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया तथा गंगा सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाली निकाली गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ओम प्रकाश द्वारा स्वयं सेवकों को हमारे पर्यावरण एवं नदियों का हमारे जीवन में महत्व को समझाते हुए बताया की नदियों की स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम एन नौडियाल ने छात्रों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, तथा बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या से छात्रों को अवगत कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना धपवाल ने गंगा के महत्व तथा सरकार द्वारा गंगा की सफाई के प्रति किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्र-छात्रा को बताया कहा कि सरकारी प्रयासों में हमको भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर के चारों ओर सफाई अभियान चलाया तथा गंगा सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ओमप्रकाश ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों प्राध्यापकों, कर्मचारी तथा बच्चों का आभार जाताया है।