रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्वविद्यालय में एक माह का ऑनलाइन गुरु दक्षता कार्यक्रम प्रारंभ

उच्च शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्यों के लिए मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन गुरु दक्षता कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार, 02 सितम्बर, 2025 को हुआ।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रो. राम लखन सिंह, अध्यक्ष, राज्य पर्यावरण मूल्यांकन समिति-2, उत्तर प्रदेश शासन तथा पूर्व कुलपति, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर, झारखंड, द्वारा किया गया।

उद्घाटन संबोधन में प्रो. सिंह ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सच्ची भावना शिक्षा के भारतीयकरण में निहित है। इसे गुरु–शिष्य संबंध, सुदृढ़ अकादमिक–उद्योग सहयोग और उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्र विविधता के समावेश के माध्यम से साकार किया जा सकता है।

डॉ. राहुल कुँवर सिंह, निदेशक, मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर ने अपने संबोधन में कहा, गुरु दक्षता कार्यक्रम नवनियुक्त शिक्षकों को भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली की समझ देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।

इन कार्यक्रमों में संवैधानिक मूल्य, पर्यावरण चेतना, व्यक्तिगत और भावनात्मक विकास, अनुसंधान एवं व्यावसायिक उन्नति, शिक्षण शास्त्र, मूल्यांकन तकनीक, पाठ्यचर्या संबंधी विचार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष बल दिया जाता है।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में 15 राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों से आए कुल 64 संकाय प्रतिभागी एक माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

अतिथि स्वागत और सत्र का संचालन डॉ. सोमेश थपलियाल, सहायक निदेशक ने किया, जबकि अतिथियों का परिचय डॉ. अमर जीत सिंह, सहायक निदेशक ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. कविता भट्ट, कार्यक्रम कार्यकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

https://regionalreporter.in/375-producers-accused-influencers/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=LspOPW4nZ4wj9xGF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: