वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में किसानों और वैज्ञानिकों के बीच संवाद हुआ, जिसमें नवीन कृषि तकनीकों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।
गोष्ठी में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती, बागवानी, वानिकी तथा विपणन की तकनीकों पर व्याख्यान दिए और किसानों के सवालों का जवाब भी दिये।
इस अवसर पर डीन भरसार विश्वविद्यालय डॉ ए.के. जोशी, क्षेत्रीय ग्रामीण किसान व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply