KV आईटीबीपी गौचर में खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

अरुण मिश्रा

केन्द्र विद्यालय आईटीबीपी गौचर ने मेजर ध्यान चंद की 119वी जयन्ती के अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता एवम भाषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्राचार्य संदीप त्यागी के तत्वाधान में विद्यालय के खेल मैदान में हुआ।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य संदीप त्यागी ने मेजर ध्यान चंद की चित्रित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापकों में अंकुश डंडरियाल, राजकुमार यादव, जानकी रमण झा, अजय सिंह, पंकज तोमर एवम अध्यापिका अल्का थापा की देख-रेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये गये।

विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया और अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया।

परिषद के सभी छात्रों को बैजेस व सैजेस एवम कक्षाओं के प्रतिनिधि छात्रों को भी विशेष बैजेस दिये गये। इस अवसर पर विद्यालयी प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों को आर्शीर्वाद एवम शुभ कामनायें दी गयी।

https://regionalreporter.in/villagers-are-scared-due-to-continuous-landslides-in-tala-tok/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=c7tE6fIcOgnseh1K

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: