शनिवार 26 अप्रैल को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर अर्थदंड लगाया जाए।
सीएम धामी ने पहलगाम में आतंकी हमले के देखते हुए अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करने का निर्देश दिया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा तय समय अर्थात 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।
केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे अपने राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर 27 अप्रैल (सामान्य वीजा वालों के लिए) और 29 अप्रैल (मेडिकल वीजा वालों के लिए) तक भारत छोड़ने के निर्देश दें।