जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को 16 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।
विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैंण में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
बताया कि परीक्षा के लिए जीआइसी श्रीनगर, कोट, पौड़ी, कांसखेत, पाबौ, थलीसैंण, वीरोंखाल, घुमाकोट, सिलोगी, कोटद्वार, एकेश्वर, पोखड़ा, रिखणीखाल, लक्ष्मणझूला, जीजीआइसी कोटद्वार व लैंसडौन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।