रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पौड़ी में अध्यक्ष पद हेतु 06 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव 2024 के तहत नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक अध्यक्ष पद हेतु 06 और

वार्ड सदस्य पद के लिए 154 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पद के लिए 18 और वार्ड सदस्य पद के लिए 99 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी नगर निकायों में तैनात रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को निर्देश दिए कि निकाय चुनाव में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को

कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी

दिशा-निर्देशानुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल

करने के समय जो भी दस्तावेज संलग्न किए जाने हैं उनका भली प्रकार से परीक्षण कर लें।

नगर निगम श्रीनगर की स्थिति

नगर निगम श्रीनगर में महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शून्य रही है, जबकि जमा केवल 01 हुआ है।

इसके उलट, पार्षद पद के लिए 31 फॉर्म बिके और 43 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

इससे स्पष्ट है कि वार्ड स्तर पर चुनावी रुचि ज़्यादा है, जबकि महापौर पद को लेकर फिलहाल सुस्ती दिखाई दे रही है।

नगर पालिका परिषद पौड़ी

नगर पालिका परिषद पौड़ी में अध्यक्ष पद के लिए 02 फॉर्म बिके और 01 जमा हुआ।

वहीं, सभासद पद के लिए केवल 08 फॉर्म बिके, लेकिन जमा 21 हुए।

इससे यह संकेत मिलता है कि अंतिम समय में कई प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए हैं।

दुगड्डा और थलीसैंण की तस्वीर

नगर पालिका परिषद दुगड्डा में अध्यक्ष पद पर 01 फॉर्म बिका और वही जमा हुआ।

सभासद पद के लिए बिक्री मात्र 01 रही, लेकिन जमा 12 हुए।

उधर, नगर पंचायत थलीसैंण में अध्यक्ष पद पर न तो बिक्री हुई और न ही कोई नामांकन जमा हुआ।

सभासद के लिए भी बिक्री 01 रही, लेकिन जमा शून्य रहा।

यह स्थिति यहां चुनावी माहौल की कम सक्रियता को दर्शाती है।

सतपुली और स्वर्गाश्रम जौंक

नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष पद के लिए 08 फॉर्म बिके, लेकिन जमा केवल 01 हुआ।

सभासद पद के लिए 03 फॉर्म बिक्री और 04 जमा हुए।

वहीं, स्वर्गाश्रम जौंक में अध्यक्ष पद पर बिक्री शून्य रही, लेकिन एक नामांकन जमा हुआ।

सभासद पद के लिए यहां 08 फॉर्म बिके और 05 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।

https://regionalreporter.in/37-workers-including-the-city-president-resigned-from-primary-membership-in-congress/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=6F4J8aJURPIWuQSW

Website |  + posts
One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: