रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हर दो घंटे में कंट्रोल रूम को भेजें रिपोर्ट: जिला निर्वाचन अधिकारी

  • मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
  • मतदान की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं: जिलाधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में सोमवार, 28 जुलाई को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखंड कोट व पौड़ी के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का स्थलीय जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत करते हुये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के सशक्तिकरण में योगदान दें।

जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबौ मल्ला तथा विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठुड़ में बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी बूथ स्तरीय अधिकारी वोटर लिस्ट लेकर मतदान स्थलों पर उपस्थित रहें, ताकि मतदाताओं का सूची से मिलान किया जा सके।

उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि हर दो घंटे में मतदान की स्थिति की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से भेजें। साथ ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसकी जानकारी भी कंट्रोल रूम को देने को कहा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, समयबद्धता और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतपेटियों को पूरी सुरक्षा के साथ सील कर स्ट्रांग रूम तक पहुँचाने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने बूथ स्तरीय अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था और छाया व बारिश हेतु शेड की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

उन्होंने महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष सहूलियतें सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने तथा आचार संहिता के पूर्ण पालन करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ न हो।

 जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों व सुरक्षा बलों से कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो यह सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत कर उनके चुनाव के अनुभवों के बारे में जाना और उन्हें कहा कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि मतदाता बिना किसी दबाव व भय के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा में मतदान सफलतापूर्वक चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीडीओ कोट अमित बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी व मतदान कार्मिक भी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/trial-of-drinking-water-scheme-for-chauras-area-successful/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=L_3dWYgD-BN0kNQm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: