महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पौड़ी पुलिस

युवती पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने चन्द घंटो में किया गिरफ्तार

सोमवार, 23 दिसम्बर 2024 को वादी रघुवीर सिह, निवासी ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री स्नेहा जो किगढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएस की छात्रा है, उन्हें अभियुक्त अनीष सिंह द्वारा जान से मारने की नीयत से किसी वस्तु से प्रहार करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है।

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 85/2024, धारा-109 BNS बनाम अनीष सिंह पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला महिला पर जानलेवा हमले से सम्बन्धित होने के कारण इसकी गंम्भीरता को देखते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों का संकलन करवाते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही व जांच पड़ताल कर इस घटना को अंजाम देने वाले युवक अनीष सिंह, निवासी- ग्राम गैड, ऊखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग को 24 घंटे के अंदर की श्रीनगर में श्रीकोट से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
  2. उपनिरीक्षक मुकेश गैरौला
  3. उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट
  4. मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन सिंह
https://regionalreporter.in/research-centre-launched-to-develop-amoled-displays/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=NtiGFN5HyLCbSRoO
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: