सुलेख प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन
बागेश्वर जिले की पावनी खेतवाल, जो जूनियर हाईस्कूल करुली में कक्षा 8वीं की छात्रा हैं, ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है, उन्हें सुलेख प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है।
इस चयन से न केवल उनका स्कूल, बल्कि पूरा बागेश्वर जिले गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पावनी के सुलेख में शब्दों का चयन, शुद्धता और भाषा की सहज प्रवाह ने निर्णायकों का ध्यान खींचा।

इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षक एवं क्षेत्रवासी सभी ने उन्हें बधाई दी है। विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार, पावनी शिक्षार्थी जीवन से ही कड़ी मेहनत करती रही हैं और यह चयन उनकी निरंतर लगन का परिणाम है।
हम उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। उनका उज्जवल भविष्य हो यही शुभकामना है।
Leave a Reply