रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चमोली : 3.3 तीव्रता के भूकंप से दहशत में लोग

उत्तराखंड में फिर कांपी ज़मीन, NCS ने दी भूकंप की पुष्टि, जान-माल की क्षति नहीं

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात लगभग 12:02 बजे भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई, जबकि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया। इस झटके के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र चमोली में 30.51°N अक्षांश और 79.33°E देशांतर पर स्थित था। झटका अधिक तीव्र नहीं था, लेकिन भूकंपीय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई।

रिक्टर स्केल: तीव्रता से असर का अनुमान

भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का उपयोग किया जाता है। यह स्केल 1 से 9 के बीच माप करता है। 3.3 तीव्रता को हल्का माना जाता है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में इसका मनोवैज्ञानिक और भौतिक प्रभाव अधिक हो सकता है। कंपन की दिशा ऊपर की ओर हो तो प्रभाव सीमित होता है, लेकिन क्षैतिज हो तो बड़ा क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।

https://regionalreporter.in/newly-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-auli/

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=HTypzG0DOvOReXR8
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: