रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

300 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप, 4 गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी से विकासनगर जा रही पिकअप रविवार सुबह नैनबाग-सुमन क्यारी के पास हादसे का शिकार हुई, पुलिस कर रही जांच

Test ad
TEST ad

टिहरी गढ़वाल ज़िले के नैनबाग क्षेत्र में रविवार देर रात एक पिकअप वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी से सेब लादकर विकासनगर की ओर जा रही यह पिकअप नैनबाग के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी किनारे लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

गाड़ी में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायल युवक उत्तरकाशी ज़िले के रहने वाले हैं। घायलों को तुरंत नैनबाग अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस और स्थानीय बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे के पीछे ओवरलोडिंग या ड्राइवर को झपकी आना संभावित कारण माने जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:00 बजे हुआ। वाहन सवार युवक ग्राम नूरानी, नैटवाड़, थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी के निवासी हैं।

घायलों की पहचानः

परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 वर्ष)

नवीन पुत्र शिवदयाल (23 वर्ष) – वाहन चालक

विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह (18 वर्ष) – गंभीर रूप से घायल

सुल्तानू लाल पुत्र बनासू लाल (18 वर्ष) – गंभीर रूप से घायल

नर्सिंग ऑफिसर अभिषेक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विपिन नेगी और सुल्तानू लाल को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेजा गया है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=301u7ubdMhbIulfC
https://regionalreporter.in/amarnath-yatra-2025-sthagith-news-update/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: