‘हमारी विरासत को भूलना नहीं, अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा दायित्व’
77वें गणतंत्र दिवस से पहले स्वतंत्रता सेनानियों, संस्कृति, युवाशक्ति और भारत की उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री का व्यापक संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में राष्ट्र को संबोधित करते हुए
भारत की सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों,
युवाओं की भूमिका और वर्ष 2025 की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से बात की।
उन्होंने कहा कि “हमारा दायित्व है कि हम अपनी विरासत को न भूलें और आज़ादी के नायकों की गाथा अगली पीढ़ी तक पहुँचाएँ।”
स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण, ‘Unsung Heroes’ की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शुरू की गई विशेष वेबसाइट का ज़िक्र करते
हुए कहा कि ‘Unsung Heroes’ सेक्शन में देश के उन वीर नायकों की कहानियाँ दर्ज हैं,
जिन्हें इतिहास में पर्याप्त सम्मान नहीं मिला।
उन्होंने नागरिकों से इन महान विभूतियों के जीवन से सीख लेने की अपील की।
स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ओडिशा की महान स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि को याद करते हुए बताया
कि जनवरी 2026 में उनकी जन्म-शताब्दी मनाई जाएगी।
उन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में भाग लिया
और आज़ादी के बाद अपना जीवन समाज सेवा, जनजातीय कल्याण और अनाथालयों की स्थापना को समर्पित कर दिया।
तमिल भाषा से जुड़ती नई पीढ़ी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की भाषाएँ उसकी एकता की आत्मा हैं।
फिजी में तमिल दिवस आयोजन से लेकर काशी में हुए काशी तमिल संगमम तक,
देश-विदेश में तमिल भाषा के प्रति बच्चों और युवाओं में नया आकर्षण देखने को मिल रहा है।
कश्मीर के बारामूला में बौद्ध विरासत की खोज
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित जेहानपोरा में मिले बौद्ध स्तूपों के अवशेषों का उल्लेख किया।
ड्रोन सर्वे और वैज्ञानिक अध्ययन से सामने आई यह खोज कश्मीर की
समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को उजागर करती है।
परंपरा से जुड़ रहे युवा
प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक के इस दौर में भी युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े हैं।
उन्होंने आईआईएससी में शुरू हुई ‘गीतांजलि’ पहल और दुबई की कन्नड़ पाठशाला का
उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय परंपराएँ अब वैश्विक मंच पर भी सहेजी जा रही हैं।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन और युवाओं की नवाचार शक्ति
पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को युवाओं के लिए बड़ा मंच बताया,
जहां 80 से अधिक विभागों से जुड़ी 270 से ज्यादा समस्याओं पर छात्रों ने व्यावहारिक समाधान दिए,
चाहे वह ट्रैफिक, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा या कृषि से जुड़ी चुनौतियाँ हों।
यंग लीडर डायलॉग से युवाओं को मंच
प्रधानमंत्री ने यंग लीडर डायलॉग का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह युवाओं को देश के विकास में सीधे योगदान का अवसर देता है।
उन्होंने संकेत दिया कि वह स्वयं इसके अगले संस्करण में भाग लेंगे।
2025: खेल, विज्ञान और आत्मनिर्भरता का स्वर्णिम वर्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 खेलों के लिहाज़ से ऐतिहासिक रहा,
भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, महिला टीम ने वर्ल्ड कप में परचम लहराया और पैरा एथलीटों ने वैश्विक मंच पर देश का मान बढ़ाया।
विज्ञान और अंतरिक्ष में भी भारत ने नई ऊँचाइयाँ छुईं,
जबकि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का परिचय कराया।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सुरक्षा का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बना
और इसने दुनिया को दिखा दिया कि नया भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।
विज्ञान, अंतरिक्ष और चीतों की संख्या
- भारत ने विज्ञान और अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाई।
- शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।
- पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में कई पहलों ने 2025 को खास बनाया।
- भारत में चीतों की संख्या अब 30 से ज़्यादा हो गई है।
मणिपुर का युवा और ‘जहाँ चाह, वहाँ राह’
पीएम मोदी ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ का जिक्र किया। उनकी उम्र 40 साल से कम है और वे दूर-सुदूर इलाके में रहते हैं, जहां बिजली की बड़ी समस्या थी।
इस चुनौती का समाधान उन्होंने सोलर पावर के माध्यम से किया।
सरकार इस पहल को प्रोत्साहित कर रही है और सोलर पावर पर 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है।
















Leave a Reply